• January 8, 2025 2:32 am

स्वीकृत मोटर मार्ग के निर्माण पर लगी रोक हटाने की मांग

ByAyushi News

Jul 6, 2022

उत्तरकाशी, विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम हीना में बाजार से गांव तक स्वीकृत मोटर मार्ग के निर्माण पर लगी रोक हटाने के लिए ग्रामीण हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे। गांव की पंचायत में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में ग्राम प्रधान आरती मखलोगा ने कहा कि वर्ष 2020 में हीना गांव तक तीन किमी सड़क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के वन मंत्रालय ने अपनी स्वीकृति दी थी, जिसके बाद लोनिवि उत्तरकाशी ने निविदा आमंत्रित की। इस ठेकेदार ने रेट कम करके सड़क का काम लिया, उसके द्वारा विभागीय औपचारिकता पूरी नहीं करने के कारण विभाग ने नए टेंडर आमंत्रित किए। लेकिन ऐन वक्त पर पहले ठेकेदार ने सड़क निर्माण पर उच्च न्यायालय से रोक लगवा दी। इसके बाद से सड़क लटकी हुई है। बैठक में घनश्याम चौहान, जीत सिंह असवाल, सुरेंद्र चौहान, विजयपाल मखलोगा, रामचंद्र पंवार, प्रताप सिंह असवाल, अत्तर असवाल, जगदीप मखलोगा, बृजमोहन मखलोगा, मदन असवाल आदि मौजूद रहे।