ऋषिकेश, 19 वर्षीय अंकिता भंडारी को ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनकी आत्मा की शान्ति हेतु मौन रखा। जानकीपुल पूर्णानंद घाट गंगा तट पर महिलाओं द्वारा होने वाली माँ गंगा की आरती 19 वर्षीय अंकिता भंडारी को समर्पित की। भाजपा नेता के बेटे द्वारा अंकिता भंडारी के साथ की गई इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम होगी। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गंगा आरती में बाल विवाह व अन्य सामाजिक बुराइयों की रोकथाम की शपथ में बालिका सुरक्षा, संरक्षण व विकास के विशिष्ट कानूनी अधिकार व सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उड़ान व इंदिरा महिला उद्यम प्रोतसाहन योजना के बारे में जानकारी देते हुए किशोरी शक्तिकरण, बालिकाओं के विकास और बालिका शिक्षा पर जोर दिया।
पंडित हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा कि कहा कि 19 वर्षीय अंकिता भंडारी के साथ इस प्रकार की घटना अपने आप में शर्मनाक है। घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। देवभूमि मां गंगा चौरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रीना उनियाल ने कहा अंकिता भण्डारी के हत्याकांड का केस फास्ट्रैक कोर्ट में चलाने और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
योगेश उनियाल ने कहा हमारी सरकार का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और हम यह चाहते हैं कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और बेटी की सुरक्षा बढ़ाओ। सुषमा बहुगुणा कहा कि उत्तराखंड के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है। महिलाओं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
राजेश्वरी उनियाल ने कहा बेटियों को भी बेटे के समान ही महत्व व सम्मान दिया जाए। डॉ ज्योति शर्मा ने कहा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।19 वर्षीय अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्धाजंलि ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। मुख्य रूप से गंगा आरती में ट्रस्ट की सदस्य डॉक्टर ज्योति शर्मा, साध्वी डॉक्टर पावनी देवभूमि मां गंगे स्वयंसेवी चौरिटेबल ट्रस्ट कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल, राजेश्वरी उनियाल, ममता नेगी, अजय बिजलवान, रौनी पंवार, संध्या शुक्ला, सुषमा बहुगुणा, रीता, प्रमिला, गायत्री देवी, सरोज देवी आदि ने गंगा आरती की।