• April 19, 2025 10:23 pm

बैसाखी के पावन अवसर पर श्रीनगर गढ़वाल में हुआ स्वास्थ्य शिविर, 150 मरीजों की हुई जांच

ByAyushi News

Apr 13, 2025

श्रीनगर गढ़वाल: 13 अप्रैल 2025 को बैसाखी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) की इकाई, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड द्वारा के. बी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, मढ़ी चौरास, श्रीनगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का समन्वय डॉ. अमन भारद्वाज द्वारा किया गया।

शिविर में कुल 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई।

कार्यक्रम में नारायणा डेंटल क्लिनिक से डॉ. देवेश ममगाईं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही, डॉ. अखिल राणा, डॉ जय प्रकाश तिवारी , डॉ दीपिका चौहान एवं अन्य चिकित्सकों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने मरीजों को परामर्श एवं आवश्यक उपचार प्रदान किया। एमबीबीएस छात्र ओम, यश एवं अन्य एमबीबीएस छात्रों ने सक्रिय भागीदारी कर शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर की सभी व्यवस्थाएं स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह बर्थवाल के नेतृत्व में प्रदीप भट्ट, सुमन भट्ट, मीनू, बिंदु, पूजा, रेखा, ग्रेटा, अंजना एवं नवीन द्वारा की गईं।

ऐसे सेवा-प्रेरित प्रयास न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को दूर-दराज़ क्षेत्रों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सहयोग की भावना को भी प्रबल करते हैं।