• January 11, 2025 8:32 am

युवती की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ByAyushi News

Aug 20, 2022

हरिद्वार, सेना में युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घटना वर्ष 2020 की बताई जा रही है।
कनखल थाना क्षेत्र निवासी युवती का आरोप है कि वर्ष 2020 में फोन के माध्यम से उसकी जान पहचान धौरकवाल स्वांखा जम्मू हाल तैनाती एसएसबी 25 बटालियन घिटोरनी नई दिल्ली निवासी केशव सिंह उर्फ कर्ण से हुई थी। सिपाही ने खुद को सेना में असिस्टेंट कमांडर बताया और सेना में नौकरी लगवाने की बात कही। आरोपी ने युवती से वर्ष 2020 में सेना के फार्म भी भरवा दिया और नौकरी को लेकर बातचीत करनी शुरू कर दी। कुछ समय बाद सिपाही ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवती ने उसे ठुकरा दिया। बावजूद वह युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए दबाव डालता रहा और शादी न करने पर आत्महत्या करने की धमकी देता रहा। आरोप है कि अक्टूबर 2020 में सिपाही ने हरिद्वार में आकर मुलाकात की। शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना ली। आरोप है कि सिपाही ने अपने घर की आर्थिक स्थिति खराब बताकर लाखों रुपये भी हड़प लिए। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि केशव सिंह उर्फ कर्ण पुत्र बलदेव सिंह, निवासी धौरकवाल स्वांखा जम्मू हाल तैनात एसएसबी 25 बटालियन घिटोरनी नई दिल्ली के खिलाफ संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।