• December 23, 2024 1:20 pm

रम्पुरा के वार्ड 21 में कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन

ByAyushi News

Mar 1, 2022

रुद्रपुर, हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आए कांवरियों का रम्पुरा वार्ड नं. 21 में फूल माला पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। जिसमें सभी भोले भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया वही जानकारी देते हुए समाज सेवी अमन सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमन सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आए कांवरियों का मंदिर परिसर में विश्राम की व्यवस्था एवं भंडारे का आयोजन किया जिसमें सभी कांवरियों ने प्रसाद का लुफ्त लिया। भंडारे का आयोजन करने वालो में अमन सिंह, दीपक कुकरेजा, उमेश मौर्य, सुनील प्रकाश, महेंद्र सागर, रमेश सागर, अरनव सिंह, गोविंद, शिवम राजपूत, बॉबी सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुमित सिंह, वरदान पोपली, संजय सिंह, गौरव दिवाकर, लक्की सिंह समेत अनेको लोगो ने सहयोग किया।