• December 23, 2024 9:56 pm

प्रदेश में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले

ByAyushi News

Mar 11, 2022

देहरादून, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार कम हो रहे हैं। शनिवार को 19 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 28 संक्रमित ठीक हुए हैं। 378 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 6221 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
देहरादून जिले में आठ, चमोली में पांच, पौड़ी में दो, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। छह जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 91796 हो गई है। 28 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 87940 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में अधिक ठीक होने से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 378 संक्रमितों का अस्पतालों व होम आईसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.80 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.30 प्रतिशत दर्ज की गई है।